Thursday, September 26, 2019
Tuesday, September 24, 2019
Friday, September 20, 2019
Wednesday, July 17, 2019
Tuesday, April 30, 2019
Sunday
एक चादर में लिपटे दो बदन
एक तेरा हो एक मेरा हो
तेरी चांदनी में नहऊं मैं और
हर तरफ बस अँधेरा हो
एक चादर में लिपटे दो बदन
एक तेरा हो एक मेरा हो
तेरे मखमली बदन में
खुशबुओं के चमन में
सदियों तक वो रात चले
सदियों दूर सवेरा हो
एक चादर में लिपटे दो बदन
एक तेरा हो एक मेरा हो
तेरे होंठों को सिल दूँ मैं
अपने होंठों के धागे से
एक सन्नाटे में ख़ामोशी से
तेरी बाँहों ने मुझको घेरा हो
एक चादर में लिपटे दो बदन
एक तेरा हो एक मेरा हो
दोनों लिपटें एक दूजे से
गांठ सी लग जाये जिस्मों में
मेरे जिस्म में घर मिल जाये तुझे
तेरे जिस्म में मेरा बसेरा हो
एक चादर से लिपटे दो बदन
एक तेरा हो एक मेरा हो
आज मन कहता है की कुछ ऐसा हो
तू बन जाये मैं
मैं बन जाऊं तू
बिस्तर पर तेरे सिवा सिर्फ जूनून और
ख़ामोशी का डेरा हो
एक चादर में लिपटे दो बदन
एक तेरा हो एक मेरा हो
Saturday, March 23, 2019
Wednesday, January 9, 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
बात दिन की नहीं अब रात से डर लगता है, घर है कच्चा मेरा, बरसात डर लगता गई !! तेरे तोहफे ने तो बस खून के आंसू ही दिए, ज़िंदगी अ...
-
मैं वहीं पर खड़ा तुमको मिल जाऊँगा, जिस जगह जाओगे तुम मुझे छोड़ कर। अश्क पी लूँगा और ग़म उठा लूँगा मैं, सारी यादों को सो जाऊंगा ओढ़ कर ।। ...
-
कुछ वक़्त पहले मुझे भी जिन्दगी ने आज़माया था ! किसी के साथ मैंने भी हँसता हुआ पल बिताया था !! रोता हुआ छोड़ गए तो क्या हुआ ! हसना भ...