Thursday, September 26, 2019

Nigahe



निगाहे हर तरह ढूढ़ने लगी है ,तुम कहाँ छुप गए हो धड़कने पूछने लगी है !!

NEEND



हम नींद से उठकर इधर - उधर ढूढ़ते है तुझे ,
क्यों खवाबो में मेरे , इतने करीब चले आते हो तुम !!

Tuesday, September 24, 2019

Tuta Sitara





ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा
इस जमींन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा..

कब तक

  मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं, लेकिन जब तक हूं "मन" सिर्फ तेरा हूं!!