Wednesday, May 11, 2016

pane ki chahat



जरा पाने की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता है ,
न जाने सब्र का धागा कहाँ टूट जाता है !
"रस्क" किसे हमराह कहते हो यहाँ तो अपना साया भी,
कही पर साथ रहता है कही पर छूट जाता है !!

No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...