Wednesday, December 21, 2016

kal raat


कल रात उनसे मेरी मुलाकात हो गयी ,
ख्वाबो खयालो में जो बात न थी वो हो गई !
टकराई उनसे मेरी शरारत भरी नज़र ,
ऐसा लगा धूप में बरसात हो गई !!


कब तक

  मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं, लेकिन जब तक हूं "मन" सिर्फ तेरा हूं!!