Wednesday, December 21, 2016

kal raat


कल रात उनसे मेरी मुलाकात हो गयी ,
ख्वाबो खयालो में जो बात न थी वो हो गई !
टकराई उनसे मेरी शरारत भरी नज़र ,
ऐसा लगा धूप में बरसात हो गई !!


No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...