Thursday, April 6, 2017

See Your Love


तेरी मोहब्बत तो देख ली,
अब तेरी नफरत को आज़माएंगे !
चाहेंगे तो तुझे उम्र भर,
वह तो कभी कम न कर पाएंगे !!
अब डरते हैं वो रुस्वाई से ,
उनकी नरफत को रुस्वा हम कर जायेंगे,
"नरपत " एक शाम वो बहुत रोयेंगे,
हम उन्हें बहुत याद आएंगे 


No comments:

Post a Comment

कब तक

  मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं, लेकिन जब तक हूं "मन" सिर्फ तेरा हूं!!