Wednesday, August 23, 2017

मोहब्बत की चमक


मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है, 
हालाँकि उसको मेरे प्यार पर शक आज भी है! 
नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी,
पुरे तालाब में मेहँदी की महक आज भी है!

No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...