Sunday, December 18, 2022

Pyar



 प्यार कोई मौसम नहीं जो अपनी मुद्दत पुरी करें और रुखसत हो जाए! 

प्यार कोई सावन नहीं जो खुल कर बरसे और थम जाए !! 

प्यार कोईआग नहीं जो सुलगे फड़के और राख हो जाए! 

प्यार कोई फूल नहीं जो खिले अपनी खुशबू फेलाए और बिखर जाए !! 

प्यार तो सांस है चले तो सब कुछ और रुको तो कुछ भी नहीं !!


कब तक

  मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं, लेकिन जब तक हूं "मन" सिर्फ तेरा हूं!!