Sunday, December 18, 2022

Pyar



 प्यार कोई मौसम नहीं जो अपनी मुद्दत पुरी करें और रुखसत हो जाए! 

प्यार कोई सावन नहीं जो खुल कर बरसे और थम जाए !! 

प्यार कोईआग नहीं जो सुलगे फड़के और राख हो जाए! 

प्यार कोई फूल नहीं जो खिले अपनी खुशबू फेलाए और बिखर जाए !! 

प्यार तो सांस है चले तो सब कुछ और रुको तो कुछ भी नहीं !!


No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...