Tuesday, January 9, 2024

Bhula to na Doge

 

मेरे प्यार को भुला तो ना दोगे ,
कही दोस्त बनकर दगा तो नहीं दोगे!

 

तुम्हे देखने को तरसता रहा  हूँ ,
मोहब्बत में ऐसी सजा तो नहीं दोगे !

 

किसी और का नाम दिल पर लिख कर ,
"रस्क" मेरा  नाम दिल से मिटा तो नहीं  दोगे!!


No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...