Wednesday, January 10, 2024

Lela Majnu

 देख लेला तेरे मजनू का कलेजा क्या है ,

खाक में मिलके भी कहता है ,बिगड़ा क्या है !

हम ना समझे तुम्हारी नजरो का तकाजा,

कभी पर्दा ,कभी जलवा, ये तमाशा क्या है !

सुराही सा ,ये बदन तुम्हारा ,

मेरे सामने लेकर ना आये  करो "रस्क"

मैं शराबी हूँ ,शराबी का भरोसा है !

बस प्यासा हूँ, मुझे होठो पे लब रखने दो ,

एक दो घूट से, बोतल का बिगड़ता क्या है !!


No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...