मोहब्बत रूठ जाये तो उसे,
बाहों में ले लेना !
बहुत ही पास आ कर तुम ,
उसे जाने नहीं देना !
वो दामन भी छुड़ाए तो,
उसे तुम कसम दे देना !
दिलों के मामलों में तो ,
खताए हो ही जाती है !
मगर तुम इन खताओ को ,
"रस्क" बहाना मत बना लेना !
मोहब्बत रूठ जाये तो उसे,
बाहों में ले लेना !
Wednesday, January 24, 2024
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
तुमसे ज्यादा
कुछ गहरा सा लिखना था , "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...

-
बात दिन की नहीं अब रात से डर लगता है, घर है कच्चा मेरा, बरसात डर लगता गई !! तेरे तोहफे ने तो बस खून के आंसू ही दिए, ज़िंदगी अ...
-
मैं वहीं पर खड़ा तुमको मिल जाऊँगा, जिस जगह जाओगे तुम मुझे छोड़ कर। अश्क पी लूँगा और ग़म उठा लूँगा मैं, सारी यादों को सो जाऊंगा ओढ़ कर ।। ...
-
कुछ वक़्त पहले मुझे भी जिन्दगी ने आज़माया था ! किसी के साथ मैंने भी हँसता हुआ पल बिताया था !! रोता हुआ छोड़ गए तो क्या हुआ ! हसना भ...
No comments:
Post a Comment