Wednesday, January 24, 2024

Mohbbat ruth jaye to

 मोहब्बत रूठ जाये तो उसे,

बाहों में ले लेना !

बहुत ही पास आ कर तुम ,

उसे जाने नहीं देना !

वो दामन भी छुड़ाए तो,

उसे तुम कसम दे देना !

दिलों के मामलों में तो ,

खताए हो ही जाती है !

मगर तुम इन खताओ को ,

"रस्क" बहाना मत बना लेना !

  मोहब्बत रूठ जाये तो उसे,

बाहों में ले लेना !

No comments:

Post a Comment

तुमसे ज्यादा

  कुछ गहरा सा लिखना था ,  "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...