Thursday, February 1, 2024

Tu bhi nahi

 गलतियों से जुदा तू भी नहीं, मैं भी नहीं।

दोनों इंसान हैं , खुदा तू भी नहीं,मैं भी नहीं......


गलतफहमियों ने कर दी दोनों में पैदा दूरियां 

वरना दिल का बुरा तू भी नहीं, मैं भी नहीं.......


बहुत दिन हो गए एक - दूसरे से बातें किए 

और खुश तू भी नहीं,मैं भी नहीं......


अपने-अपने रास्तों पर सफ़र दोनों का जारी है

रुका तू भी नही, और मैं भी नहीं......


गलती दोनों की है एक दूसरे से रूठने की

लेकिन झुका तू भी नहीं, और मैं भी नहीं ....


फिक्र दोनों को है , एक-दूसरे की 

लेकिन ये हकीकत मानता तू भी नहीं और मैं भी नहीं.....

No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...