Thursday, March 17, 2016

Maine kaha usse


मैंने उससे एक इशारा किया,
उसने सलाम लिख के भेजा !
मैंने पूछा तुम्हारा नाम क्या है ?
उसेन चाँद लिख के भेजा!
मैंने पूछा तुम्हे क्या चाहिए ?
उसने सारा आसमान लिख के भेजा !
मैंने पूछा कब मिलोगे ?
उसने कयामत की शाम लिख के भेजा !
मैंने पूछा किस से डरते हो ?
उसने मोह्हब्बत का अंजाम लिख भेजा !
मैंने पूछा तुम्हे नफरत किस से है ?
उसने मेरा ही  लिख के भेजा 

No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...