Sunday, April 17, 2016

Wo Shakhs



भूल जाना उसे जो तुम्हे भुला दे ,
मत देखना उसे जो तुम्हे रुला दे !
पर कभी ना होना दूर उस शख़्स से "रस्क" ,
जो अपनी आँखे भिगो कर भी तुम्हे हँसा दे !!

No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...