Thursday, April 14, 2016

Khawab


छु लेंगे हम तुझे तेरे ख्वाबो  में,
पर रूबरू तुझसे कभी ना हो पाएंगे!

तेरी ही चाहत है इस दिल में "रस्क" 
अब यह बात तुझे कैसे समझा पाएंगे!

यु ही उतर आएंगे हम तेरे ही खयालो में, 
और तेरी रूह बस उतर जायेंगे !

है यही प्यार की इतनी  दास्तां अब ,
तेरी दुनिया हम सिर्फ ख़्वाबों बसा जायेंगे !

जो मिलना चाहो मुझसे तो देख लेना,
अपने दिल में झांक कर. . . . . . . 
हम ही हम तुझे वहां नज़र आएंगे !!

No comments:

Post a Comment

तुमसे ज्यादा

  कुछ गहरा सा लिखना था ,  "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...