Friday, April 4, 2025

Tum ho




मै अश्क़ हूँ

मेरी आँख तुम हो...


मै दिल हूँ

मेरी धडकन तुम हो...


मै जिस्म हूँ

मेरी रूह तुम हो...


मै जिंदा हूँ

मेरी ज़िन्दगी तुम हो...


मै साया हूँ

मेरी हक़ीक़त तुम हो...


मै आइना हूँ

मेरी सूरत तुम हो...


मै सोच हूँ

मेरी बात तुम हो...


मै मुकमल हूँ

"मन" जब मेरे साथ तुम हो...


No comments:

Post a Comment

वो ओर में

  मांगता हूँ तो देती नहीं हो, जवाब मेरी बात का, और देती हो तो खड़ा हो जाता है, रोम-रोम जज्बात का, मुंह में लेना तुम्हे पसंद नहीं, एक भी कतरा ...