मै अश्क़ हूँ
मेरी आँख तुम हो...
मै दिल हूँ
मेरी धडकन तुम हो...
मै जिस्म हूँ
मेरी रूह तुम हो...
मै जिंदा हूँ
मेरी ज़िन्दगी तुम हो...
मै साया हूँ
मेरी हक़ीक़त तुम हो...
मै आइना हूँ
मेरी सूरत तुम हो...
मै सोच हूँ
मेरी बात तुम हो...
मै मुकमल हूँ
"मन" जब मेरे साथ तुम हो...
No comments:
Post a Comment