Friday, July 13, 2018

इन बाहों के घेरो से !




ना  जाने कब तुम मेरे ख्यालों से निकल कर ,
मेरे खवाबों में बस जाते हो ,
मैं तुम्हे सोचता ही रहता हूँ तन्हा तन्हा ,
और ना जाने तुम कब मुझे जुल्फों में कैद कर देते हो !
मैं तमाम उम्र क़ैद रहना चाहता हूँ ,इन जुल्फों में ,
ना जाने कब जुल्फों से निकाल  कर बाँहों में  घेर लेते हो ,
मुझे आजाद ना करो  इन बाहों के घेरो से !
मैं तमाम उम्र क़ैद रहना चाहता हूँ 
मुझे आजाद ना करो  इन बाहों के घेरो से !

1 comment:

तुमसे ज्यादा

  कुछ गहरा सा लिखना था ,  "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...