Monday, September 28, 2015
Kiss
लबों से लबों को छूने का असर,
ना पूछो होता है क्या वो गज़ब !
थरथराहट सी होती है तन में ,
जब लबों से छू जाते हैं लब!!
छूकर जब दूर होते हैं लब ,
जागती है कैसी प्यास अजब!
तरसते हैं वही जाम पीने को,
कब मिले थे लब से उनके लब !!
ऐसे में हो जाये बरसात अगर,
उफ्फ्फ्फ़ फिर तो ना रुका जाये अब!
ना दूर रह पाये फिर सनम से ,
अगर ऐसे में लब से मिल जाएँ लब!!
सिमट जाएँ आकर फिर हम उनमे,
खो जाएँ उनमे कुछ इस कदर !
ना होश रहे रस्मो रिवाज़ का ,
जब उनके लबों से मिल जाएँ लब!!
"रस्क" हो जाये हर मुराद उनकी पूरी,
बिखर जाऊं मैं उनके क़दमों पर !
ना रह जाये फिर कोई रस्म भी बाकि,
जब लब से मिल जाएँ उनके लब ...!!!
Friday, September 25, 2015
Wednesday, September 23, 2015
Gungunane Lage
धुप में शामियाने लगे ,
वो ख्यालो में आने लगे !
चंद पल की मुलाकात को भी
भूलने में ज़माने लगे !!
कोई जाने ग़ज़ल बन गया,
हम ग़ज़ल गुनगुनाने लगे !
रूह ऐ रोशन से जुल्फे हटा दो
अब अन्धेरे हमें डराने लगे !!
आग अब तो हम अपने दिल की
आसुंओ से बुझाने लगे !
वो जिधर से भी गुजरे है हंस कर
रास्ते जगमगा ने लगे !!
"रस्क" उनसे नज़र जब मिली है
बिन पिए हम डगमगाने लगे है !
Friday, September 18, 2015
Thursday, September 17, 2015
Thursday, September 3, 2015
Chum liya bahon me uthar kar !!
साँसों की हरारत से चुम लिया ,
लबों की गर्माहट से चुम लिया !
मिला कर नज़रो को नज़रो से उसने ,
शर्म को शरारत से चुम लिया !
ले कर मुझ को अपनी बाँहों में,
एहसासो की शिद्दत से लिया !
छूने से उनके यूँ लगा जैसे ,
जिंदगी को क़यामत से चुम लिया !
बे खुद कर के इन नज़दीकियों ने ,
हर दर्द को राहत से चुम लिया !
मुकम्मल गया जहां मेरा ,
ख़्वाब को हक़ीक़त से चुम लिया !
"रस्क" मुझ को अपना बना कर उसने मेरी,
मुहब्बत को इबादत से चुम लिया !!
Tuesday, September 1, 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
बात दिन की नहीं अब रात से डर लगता है, घर है कच्चा मेरा, बरसात डर लगता गई !! तेरे तोहफे ने तो बस खून के आंसू ही दिए, ज़िंदगी अ...
-
मैं वहीं पर खड़ा तुमको मिल जाऊँगा, जिस जगह जाओगे तुम मुझे छोड़ कर। अश्क पी लूँगा और ग़म उठा लूँगा मैं, सारी यादों को सो जाऊंगा ओढ़ कर ।। ...
-
कुछ वक़्त पहले मुझे भी जिन्दगी ने आज़माया था ! किसी के साथ मैंने भी हँसता हुआ पल बिताया था !! रोता हुआ छोड़ गए तो क्या हुआ ! हसना भ...