Friday, September 25, 2015

Yu Hi Mere Samne !!


सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा !
जितने दिखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!
मैं जो सोचूँगा तुम्हे, और संवर जाओगे !
फूल  चेहरे पर कुछ और निखार आएगा !!
दिल की धड़कन में रहो मेरी सांसो में बसो !
बस ये ही लम्हा हर एक कर्ज उतार आएगा !
जितने दिखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !!

No comments:

Post a Comment

तुमसे ज्यादा

  कुछ गहरा सा लिखना था ,  "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...