Thursday, September 17, 2015

Tumse Lipat Kar !!


सीने से लिपट कर वो मेरे रोने लगे  जिस तरह ,
मानो ज़न्नत का सुकून मिल गया हो जिस तरह !
हम तो खामोश थे बस उनकी ख़ामोशी देख कर ,
अहसास होने लगा अपने प्यार का उस वक़्त इस तरह !
"रस्क " फिर से नई  ज़िंदगी मिल गई  जो जिस तरह !!



No comments:

Post a Comment

तुमसे ज्यादा

  कुछ गहरा सा लिखना था ,  "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...