Monday, September 28, 2015

I LOVE YOU SO MUCH !!



शबाब था नक़ाब गम, बड़ी हसीन रात थी !
मुझे पिला रहे थे वो, के खुद ही शमा बुझ गई !!

गिलास गुम, शराब गुम, बड़ी हसीन रात थी!
लबों से लब जो मिल गए, लबो से लब ही सील गए !!

सवाल गुम, जवाब गुम, बड़ी हसीन रात थी !
 लिखा था जिस किताब में, के इश्क़ तो हराम है !!

"रस्क" हुई वो ही किताब गुम, बड़ी हसीन रात थी!! 

No comments:

Post a Comment

तुमसे ज्यादा

  कुछ गहरा सा लिखना था ,  "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...