उनसे पहली मुलाकात थी ,
वो सड़क के उस पार थी ,
वो मुझ से अनजान थी,
और में उससे बेखबर था !
आटे से सने उसके थे हाथ,
पता ही नहीं चला कब हो गए साथ,
वो उसकी बिखरी बिखरी सी जुल्फे!
वो हमारी पहली मुलाकात अहसास ,
कुछ तरह का था !
उसकी निगाहे हमें तलाश रही थी,
वो अपनी जुल्फे सम्भाल रही थी ,
और "मन" मैं खुद को !!
No comments:
Post a Comment