Wednesday, August 24, 2016

Awara Lafaz


आवारा  लफ़्ज़ों को पनाह देकर ,
उन लफ़्ज़ों की शायरी बना देंगे,

खूबसूरत ख्याल को क़ैद कर,
उनके गीत बना देंगे ,

शायरी को ग़ज़ल बना कर फरमाएंगे,
और उनको मोहब्बत में बदल देंगे ,

"रस्क" जन्नत के खवाब भी आप भूल जायेंगे,
जब इश्क़ को खुद एक इब्बादत बना देंगे !!

No comments:

Post a Comment

तुमसे ज्यादा

  कुछ गहरा सा लिखना था ,  "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...