Tuesday, August 30, 2016

Feelings


चले जो दो कदम साथ,
तो उनके साथ से प्यार हो जाये !

थामे जो प्यार से मेरा हाथ ,
तो आपने ही हाथ से प्यार हो जाये !

जिस रात आये ख़्वाबों में वो ,
उस सुहानी रात से प्यार हो जाये !

जिस बात में आये ज़िक्र उनका,
तो उसी बात से प्यार हो जाये !

जब पुकारे प्यार से मेरा नाम लेकर, "रस्क"
तो अपने ही नाम से प्यार हो जाये !

होता है अगर इतना खुबसुरत यह प्यार अगर 
तो ऐ  खुदा उन्हें भी मेरे प्यार से प्यार हो जाये !!

No comments:

Post a Comment

तुमसे ज्यादा

  कुछ गहरा सा लिखना था ,  "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...