Tuesday, April 14, 2015

Dil Kisi Ko pana Chahta


ये दिल किसी को पाना चाहता है,

और उसे अपना बनाना चाहता है,



खुद तो चाहता है ख़ुशी से धड़कना
उसका दिल भी धड़काना चाहता है,



जो हँसी खो गई थी बरसों पहले कहीं,
फिर उसे लबों पर सजाना चाहता है,


तैयार है प्यार में साथ चलने के लिए,

उसके हर गम को अपनाना चाहता है,



"रस्क" मोहब्बत  तो हो ही गई है अब तो, 
पर, अब उसी से ही ये छिपाना चाहता है,



ये दिल अब किसी को पाना चाहता है,
और उसे सिर्फ अपना बनाना चाहता है.

No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...