Thursday, April 23, 2015

Tujhe Kya MIla ??



मेरी ज़िंदगी मुझे यह बता ,
मुझे भूल कर तुझे क्या मिला ?
मेरी हसरतो का हिसाब दे ,
दिल तोड़ कर तुझे क्या मिला ?
तेरे चार दिन के प्यार से ,
मुझे उम्र भर का गम मिला ?
मैं टूट कर बिखर गया ,
मुझे तोड़  तुझे क्या मिला ??

No comments:

Post a Comment

तुमसे ज्यादा

  कुछ गहरा सा लिखना था ,  "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...