Thursday, April 2, 2015

Tmhari Muhbbat


तुम मोहब्बत  भी , मौसम की , तरह निभाते हो,
कभी बरसते हो , कभी  बूँद को , तरसाते हो !

पल मैं कहते हो, ज़माने मैं, फ़क़त तेरे है, 
पल मैं,  इज़हार ऐ मुहब्बत से, मुकर जाते हो !!

भरी महफ़िल में, दुश्मनो की तरह, मिलते हो,
और दुआओं में, "रस्क" मेरा नाम लिए जाते हो !

No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...