Thursday, April 23, 2015

main khawab hun


मैं फ़रमाईश हूँ उसकी,
वो इबादत है मेरी ,
इतनी आसानी से कैसी निकल दूँ ,
उसे अपने दिल से !
मैं  ख़्वाब हूँ उसका,
वो हकीकत है मेरी !!

No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...