Friday, April 3, 2015

Rukne Lage meri sanse



अगर रुकने लगे सांसे मेरी तो , मेरे पास  आ जाना ,
अपनी गोद में रखकर सर मेरा मुझे सहलाना !
कुछ पल ही सही हम सारी तन्हाई की दास्ताँ बाय कर देंगे,
फिर मेरी कहानी शुन कर थोड़ा गुमसुम हो जाना !!
रोना मत वरना हमें भी रोना आ जायेगा ,
बस एक बार मुस्कुरा कर प्यार से हमे सुला जाना !!

No comments:

Post a Comment

मै अश्क़ हूँ मेरी आँख तुम हो... मै दिल हूँ मेरी धडकन तुम हो... मै जिस्म हूँ मेरी रूह तुम हो... मै जिंदा हूँ मेरी ज़िन्दगी तुम हो... मै साया ...