Wednesday, August 26, 2015

Mera Mahi Tu Hai !!


"रस्क" ये जमाना है काली रातों से, 
मुझे जुदा नहीं होना तेरी बाँहों से !
जान को छोड़ कर  कह,
 तेरे लिए  कुछ भी कर सकता हूँ !!
मैं  जान नहीं दे सकता  मेरी जान तू है !!
जिन्दा जो करदे इस रूह से तू मुझे ,
मैं रो लूंगा हँस हँस के !
तेरी जिन्दगी में शामिल है ये मेरी ,
तू ताने दे कस  कस के !
मुझे रोने दे दुनिया में जितना तू चाहे ,
में रोना नहीं "रस्क" मेरा माही तू है !! 

No comments:

Post a Comment

तुमसे ज्यादा

  कुछ गहरा सा लिखना था ,  "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...