Tuesday, August 18, 2015

Tohfa


चलो में बताओ 
कैसे दोस्त 
हो तुम ?
मेरे लिए !
मेरी दुनिया हो 
तुम..
छू के जो गुज़री 
वो हवा हो तुम
में ने जो मांगी 
वो दुआ हो तुम 
करे मुझे 
जो रोशन
वो दिया हो तुम 
रम हो तो 
ये 
दुनिया हे खूबसूरत मेरी 
कैसे कहूँ 
के 
मेरे कैसे दोस्त 
हो तुम "रस्क"
कर सको यक़ीन 
तो 
बताओं तुम्हें ?
जिंदगी 
का खास तोहफा 
हो तुम !!

1 comment:

तुमसे ज्यादा

  कुछ गहरा सा लिखना था ,  "इश्क़" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ ठहरा सा लिखना था , "दर्द" से ज्यादा क्या लिखूं..! कुछ समन्...