Monday, August 1, 2016

Teri Kami



जब दिल दर्द के जंगल,
में भटकता हैं !
तब तेरी कमी बहुत 
महसूस होती है !
जब दर्द नस नस से 
होकर गुजरता है !
तब तेरी यादो की ,
छायाओं में अक्सर 
ज़िन्दगी सोती है !
जब तुझे पाने को 
बहुत बेचैन होता 
है, ये दिल 
तब मत पूछ "रस्क" ये आँख 
किस कदर रोती  है !!

1 comment:

वो ओर में

  मांगता हूँ तो देती नहीं हो, जवाब मेरी बात का, और देती हो तो खड़ा हो जाता है, रोम-रोम जज्बात का, मुंह में लेना तुम्हे पसंद नहीं, एक भी कतरा ...