Monday, June 2, 2025

मेरा चेहरा, मेरी आँखे, मेरे गेसू , तुम हो ,


 


तुम मेरे पास नहीं हो मुझे इसका गम है ,

तुम खयालो में जो आये ये ही क्या काम है,

मेरी तन्हाई से टपका हुआ आंसू तूम हो,

प्यार एक फूल है उस फूल की खुश्बू तुम हो,

मेरा चेहरा, मेरी आँखे, मेरे गेसू , तुम हो ,

दूर हो मुझसे मगर पास नज़र आते हो,

मेरा जज्बा मेरा अहसास नज़र आते हो,

जिन्दगी बनके छाया है वो जादू तुम हो,

 प्यार एक फूल है उस फूल की खुश्बू तुम हो,

मेरा चेहरा, मेरी आँखे, मेरे गेसू , तुम हो ,

जब भी तन्हाई में  आहट सी  कोई पाता हूँ,

ये समझ कर में हवाओ से लिपट जाता हूँ,  

जैसे मेरे लिए खोले हुए बाजु तुम हो, 

प्यार एक फूल है उस फूल की खुश्बू तुम हो,

मेरा चेहरा, मेरी आँखे, मेरे गेसू , तुम हो ,


No comments:

Post a Comment

ऐसे कैसे?

  दो नावों पर पाँव पसारे, ऐसे कैसे? वो भी प्यारा हम भी प्यारे, ऐसे कैसे? सूरज बोला बिन मेरे दुनिया अंधी है हँसकर बोले चाँद-सितारे, “ऐसे कैसे...