Friday, June 6, 2025

अपनी। मोहब्बत का इकरार



अभी-अभी वो उनके पहलु से निकाल कर,

हमसे रूबरू हो रहे है,

लगा कर हमे गले से,

वो अपनी मोहब्बत का इकरार कर रहे है

उफ्फ यह कैसी मोहब्बत है मेरी ,

फिर भी हम उनके लिए जिए जा रहे हैं,

No comments:

Post a Comment

ऐसे कैसे?

  दो नावों पर पाँव पसारे, ऐसे कैसे? वो भी प्यारा हम भी प्यारे, ऐसे कैसे? सूरज बोला बिन मेरे दुनिया अंधी है हँसकर बोले चाँद-सितारे, “ऐसे कैसे...