Thursday, June 12, 2025

 जहां पर तुम नहीं होती,

वहां पर होने से डरता हूं,

बड़ी मुश्किल से पाया है,

तुम्हे खोने से डरता हूं,

पानी के बुलबुले सी,

चमकती हो दमकती हो,

कही गायब न हो जाओ,

तुम्हे छूने से डरता हूं।

No comments:

Post a Comment

ऐसे कैसे?

  दो नावों पर पाँव पसारे, ऐसे कैसे? वो भी प्यारा हम भी प्यारे, ऐसे कैसे? सूरज बोला बिन मेरे दुनिया अंधी है हँसकर बोले चाँद-सितारे, “ऐसे कैसे...