Wednesday, May 7, 2025

प्यार में दगा



 मुझे प्यार में तुम दगा दे रहे हो ,

माँगा था क्या तुम क्या दे रहे  हो !

मुझे मेरा दुश्मन नहीं  ढूढ पता,

मगर क्या करे तुम पता दे रहे हो !

किनारे पर लाकर किश्ती डुबो दी ,

खड़े दूर तुम अब दुआ दे रहे हो !

रकीबों ने तो मेरे घर जलाया ,

आकर तुम भी हवा दे रहें हो !

No comments:

Post a Comment

ऐसे कैसे?

  दो नावों पर पाँव पसारे, ऐसे कैसे? वो भी प्यारा हम भी प्यारे, ऐसे कैसे? सूरज बोला बिन मेरे दुनिया अंधी है हँसकर बोले चाँद-सितारे, “ऐसे कैसे...