Wednesday, May 7, 2025

अहसास

 



मैं तुझे  दिखूँ, न दिखूँ"...

मुझे अपने अहसासों में महसूस करना तुम...


मैं तुझे लिखूँ न लिखूँ"...

मुझे शब्दों में ही पढ़  लेना तुम...


नजदीक हूं तेरे दिल के इतना,

अपनी धड़कनों में मेरी धड़कनों को सुन लेना तुम...

No comments:

Post a Comment

ऐसे कैसे?

  दो नावों पर पाँव पसारे, ऐसे कैसे? वो भी प्यारा हम भी प्यारे, ऐसे कैसे? सूरज बोला बिन मेरे दुनिया अंधी है हँसकर बोले चाँद-सितारे, “ऐसे कैसे...