Thursday, May 15, 2025

ठंडी हवा

 


ठंडी हवा के झोंके चलते है हल्के हल्के,

ऐसे में दिल ना तोड़ो वादे ना करो कल के,

चलते है  वो भी हमसे तेवर बदल बदल के 

जिनको हमने चलना सिखाया सम्भल सम्भल के,

शाकी ने मुझको आज ऐसी नज़र से देखा,

मोसम हुआ गुलाबी, रंगीन  जाम छलके,

बिस्तर के सिलवटों से महसूस हो रहा है,

किसी ने दम तोड़ा है करवट बदल बदल के!

No comments:

Post a Comment

ऐसे कैसे?

  दो नावों पर पाँव पसारे, ऐसे कैसे? वो भी प्यारा हम भी प्यारे, ऐसे कैसे? सूरज बोला बिन मेरे दुनिया अंधी है हँसकर बोले चाँद-सितारे, “ऐसे कैसे...