Wednesday, May 21, 2025

छूने से



 मेरे याद करने पर तुझे ना आये तुझे हिस्किया ,

मेरे छूने पर आये ना तुजे सिसकियाँ,

तू खड़ा मेरे सामने और  बाँहों में ना भरे,

मेरे बिना बिस्तर पर तू आहे ना भरे,

तू तरस जाये मुझे सीने से  लगाने के लिए,

तेरे तरस जाये लब मेरी जुबा को पीने से,

तेरी कमर तरस जाये मेरी पकड़ के लिए,

तेरी गरदन रहे बेचैन मेरी उंगुलिया की जकड के लिए,

तेरी नाभि, तेरे पैर, तेरी याद मुझे टांगे करे,

जिन पे रख कर तू चीखती थी मेरे कांधे याद तेरी जांघे करे,

बेशक निकल मुझे दिल से मगर जिस्म से निकालेगी कैसे,

तेरे बदन के हर हिस्से मेरे लिए तुजसे मेरे लिए मांगे करे 


   

No comments:

Post a Comment

ऐसे कैसे?

  दो नावों पर पाँव पसारे, ऐसे कैसे? वो भी प्यारा हम भी प्यारे, ऐसे कैसे? सूरज बोला बिन मेरे दुनिया अंधी है हँसकर बोले चाँद-सितारे, “ऐसे कैसे...