Friday, May 23, 2025

मुक्मल नहीं



रुको जरा सुन लो जरा ,यु आना मुक्मल नहीं,

जो थी कल, पल दो पल तेरी हँसी मुक्मल नहीं,


मुक्मल नहीं है ये पन्ने किताबी, जो आधे भरे है और आधे है खाली,

मुक्मल नहीं है ये आँखे शराबी,आधी है मुंदी और  आधी है सवाली,

रुको जरा सुन लो जरा ,यु आना मुक्मल नहीं,

जो थी कल, पल दो पल तेरी हँसी मुक्मल नहीं,


मुक्मल नहीं ये जिन्दगी ,

जो ना मिले तेरे रूबरू, मुक्मल नहीं ये ख़वाब भी,

जो पूरा ना हो ,पर मांगे ये तुझसे की, 

रुको जरा सुन लो जरा ,यु आना मुक्मल नहीं,

जो थी कल, पल दो पल तेरी हँसी मुक्मल नहीं,



No comments:

Post a Comment

ऐसे कैसे?

  दो नावों पर पाँव पसारे, ऐसे कैसे? वो भी प्यारा हम भी प्यारे, ऐसे कैसे? सूरज बोला बिन मेरे दुनिया अंधी है हँसकर बोले चाँद-सितारे, “ऐसे कैसे...