Tuesday, March 11, 2025

समझो मोहब्बत हुए !!



 

मिले किसी से नज़र तो समझो मोहब्बत हुए  !

 रहे ना  अपनी खबर तो समझो मोहब्बत हुए !!


मिला के नज़रों  को वाले हाला हयास  की !

छुपाले  कोई नज़र तो , समझो मोहब्बत हुए !!


इधर मचल कर उन्हें पुकारे  जूनून  मेरा !

धड़क उठे दिल उधर तो समझो मोहब्बत हुए !! 


उदास बिस्तर की सिलवाते जब तुम्हे चुभे !

ना सो सको रात भर तो समझो मोहब्बत हुए !!


वो बदगुमा हो तो शेर सूझे ना शायरी !

वो मेहरबान हो तो "मन" समझो मोहब्बत हुए !!






 सूना हे आज समुद्र को बड़ा गुमान आया है 

उधर ही  ले चलो कश्ती जहाँ तुफान आया 

Saturday, March 8, 2025

Tufan

 



सूना हे आज समुद्र को बड़ा गुमान आया है

 उधर ही ले चलो कश्ती "मन" जहाँ तुफान आया है

समझो मोहब्बत हुए !!

  मिले किसी से नज़र तो समझो मोहब्बत हुए  !  रहे ना  अपनी खबर तो समझो मोहब्बत हुए !! मिला के नज़रों  को वाले हाला हयास  की ! छुपाले  कोई नज़र तो...