Tuesday, March 11, 2025

समझो मोहब्बत हुए !!



 

मिले किसी से नज़र तो समझो मोहब्बत हुए  !

 रहे ना  अपनी खबर तो समझो मोहब्बत हुए !!


मिला के नज़रों  को वाले हाला हयास  की !

छुपाले  कोई नज़र तो , समझो मोहब्बत हुए !!


इधर मचल कर उन्हें पुकारे  जूनून  मेरा !

धड़क उठे दिल उधर तो समझो मोहब्बत हुए !! 


उदास बिस्तर की सिलवाते जब तुम्हे चुभे !

ना सो सको रात भर तो समझो मोहब्बत हुए !!


वो बदगुमा हो तो शेर सूझे ना शायरी !

वो मेहरबान हो तो "मन" समझो मोहब्बत हुए !!

No comments:

Post a Comment

समझो मोहब्बत हुए !!

  मिले किसी से नज़र तो समझो मोहब्बत हुए  !  रहे ना  अपनी खबर तो समझो मोहब्बत हुए !! मिला के नज़रों  को वाले हाला हयास  की ! छुपाले  कोई नज़र तो...