Friday, February 28, 2025
Thursday, February 27, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Saturday, February 22, 2025
महसूस
तू समझती है कि हम
रिश्तों में दुहाई देंगे
हम तो वो है जो
तेरे चेहरे से दिखाई देगे
हमको महसूस किया जाए
खुशबू की तरह
"मन" हम कोई शोर नहीं है
जो सुनाई देंगे
Friday, February 21, 2025
आंसू मेरा दर्द
तुम कहते हो उसने बाहों में ही तो लिया
क्या हुआ
मैं कहता हूं एक शख्स का भरोसा तबाह हुआ
ओर बिखरा हुआ भरोसा है,
मैं गुरूर हूं उसका
मैं अरमान हूं उसका
टूट कर चीजे ठीक हो जाती है लेकिन
"मन" में तो सिर्फ इंसान हूं
Thursday, February 20, 2025
दूरियां
बहुत खास है वो शख्स मेरे लिए,
फिर वो मेरा दिल दुखता है!
सबके लिए वक्त है उसके पास "मन"
बस मुझ से ही दूरियां बनाता है!!
Ghar
हम तो वो लोग "मन"
जो किराए का कमरा छोड़ते करते वक्त रोने लगते है
पागल तुम में तो
हमने अपना घर ढूंढ लिया है
14 Feb 25
छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।
Subscribe to:
Posts (Atom)
समझो मोहब्बत हुए !!
मिले किसी से नज़र तो समझो मोहब्बत हुए ! रहे ना अपनी खबर तो समझो मोहब्बत हुए !! मिला के नज़रों को वाले हाला हयास की ! छुपाले कोई नज़र तो...

-
बात दिन की नहीं अब रात से डर लगता है, घर है कच्चा मेरा, बरसात डर लगता गई !! तेरे तोहफे ने तो बस खून के आंसू ही दिए, ज़िंदगी अ...
-
मैं वहीं पर खड़ा तुमको मिल जाऊँगा, जिस जगह जाओगे तुम मुझे छोड़ कर। अश्क पी लूँगा और ग़म उठा लूँगा मैं, सारी यादों को सो जाऊंगा ओढ़ कर ।। ...
-
कुछ वक़्त पहले मुझे भी जिन्दगी ने आज़माया था ! किसी के साथ मैंने भी हँसता हुआ पल बिताया था !! रोता हुआ छोड़ गए तो क्या हुआ ! हसना भ...