Saturday, February 22, 2025

महसूस

 तू समझती है कि हम 

रिश्तों में दुहाई देंगे

हम तो वो है जो 

तेरे चेहरे से दिखाई देगे 

हमको महसूस किया जाए 

खुशबू की तरह

"मन" हम कोई शोर नहीं है

जो सुनाई देंगे

No comments:

Post a Comment

समझो मोहब्बत हुए !!

  मिले किसी से नज़र तो समझो मोहब्बत हुए  !  रहे ना  अपनी खबर तो समझो मोहब्बत हुए !! मिला के नज़रों  को वाले हाला हयास  की ! छुपाले  कोई नज़र तो...