Friday, February 21, 2025

आंसू मेरा दर्द

 तुम कहते हो उसने बाहों में ही तो लिया

क्या हुआ 

मैं कहता हूं  एक शख्स का भरोसा तबाह हुआ

ओर बिखरा हुआ  भरोसा है,

मैं गुरूर हूं उसका

मैं अरमान हूं उसका

टूट कर चीजे ठीक हो जाती है लेकिन 

"मन" में तो सिर्फ इंसान हूं

No comments:

Post a Comment

समझो मोहब्बत हुए !!

  मिले किसी से नज़र तो समझो मोहब्बत हुए  !  रहे ना  अपनी खबर तो समझो मोहब्बत हुए !! मिला के नज़रों  को वाले हाला हयास  की ! छुपाले  कोई नज़र तो...